दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके में पानी की खुली टंकी में गिरकर भाई-बहन की मौत हो गई है। इसमें बच्ची की उम्र तीन और उसके भाई की उम्र दो साल थी। पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना का मामला लग रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे अपने घर से करीब 200 मीटर दूर एक घर के आंगन में बनी एक टंकी में गिर गए थे। किसी ने उन्हें देखकर बाहर निकाला था और फिर बच्चों के परिजनों को सूचना दी थी।