यूपी के मथुरा में एक निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतक गगन अग्रवाल बीटेक का छात्र था और अलीगढ़ का रहने वाला था। उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। अभी तक आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। हालांकि, छात्र के घरवालों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।