उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल 3 दिसंबर को गोकशी के शक में हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अधिकारियों ने बताया कि इंस्पेक्टर का आधिकारिक मोबाइल फोन उनकी हत्या के मुख्य आरोपी के घर से बरामद किया गया है. बुलंदशहर के स्याना में करीब दो महीने पहले हुए इस हत्याकांड के बाद इस मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रशांत नट के घर से शनिवार को 5 मोबाइल फोन के साथ इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का सीयूजी (क्लोज्ड यूजर ग्रुप) नंबर फोन बरामद किया गया.