कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई में आयोजित रैली में विपक्षी दलों ने एक साथ मोदी सरकार पर हमला बोला. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमें भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा. हमें साथ मिलकर चुनाव लड़ना होगा. हम एकजुट हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वह जिंदगी से कुछ नहीं चाहते हैं, बल्कि केवल मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं, जिसके लिए पूरे विपक्ष को एकजुट होना होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी, अर्थव्यवस्था को पीछे ले जाने, आम लोगों की दुर्दशा और वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) जैसी सामान्य प्रणाली को कठिन बनाने के लिए निशाना साधा.