दहेज के लिए कौशांबी जिले के तिल्हापुर गांव में एक पति ने हैवानियत दिखाते हुए अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों को जलाकर मार डाला। इतना ही नहीं मामले को छिपाने के लिए उसने तीनों को जलाने के बाद उनके अधजले शवों को एक बक्से में बंद कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल शुरू की।