पत्रकार जेडे मर्डर केस पर कोर्ट आज सुनाएगी अपना फैसला
2020-04-24 6
पत्रकार ज्योर्तिमय डे (जेडे) हत्याकांड में मुंबई की मकोका अदालत बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। पत्रकार डे की 11 जून 2011 को पवई इलाके में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यायाधीश समीर अडकर के सामने इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है।