कुंभ में विदेशी भक्तों का संगम, देखें विदेशी श्रद्धालुओं का देसी अवतार

2020-04-24 20

प्रयागराज में लगा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला कुंभ 2019 भव्यता और अध्यात्म के मामले में समुद्र से कम नहीं। यहां कदम-कदम पर आस्था के ऐसे रंग बिखरे पड़े हैं, जो आपको हैरान कर देंगे। यहां हर किसी के लिए बराबर का स्थान है। चाहे वह अमीर हो या गरीब या फिर किसी भी जाति और धर्म का। शायद यही वजह है कि कुंभ केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक आस्था का केंद्र बना हुआ है। दुनिया के कोने-कोने से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए कुंभ पहुंच रहे हैं। कुंभ में गेरुआ वस्त्र धारण किए विदेशी मेहमान भक्ति में डूबे दिखेंगे।