भारतीय टीम तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी बैन हटने के बाद न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और पहले दो मैचों में टीम ने कीवी खिलाड़ियों को जबरदस्त शिकस्त दी है. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतना और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है. तीसरे वनडे मैच के विभिन्न पहलुओं को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट मनिंदर सिंह का विश्लेषण देखिए.