प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देश के भी दौरे पर जाते वहां कुछ ऐसा करते हैं, जिनसे लोग उनसे आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब दो दिनों के दौरे पर नेपाल पहुंचे पीएम मोदी जनकपुर के जानकी मंदिर में चल रहे भजन के दौरान थोड़ी देर के लिए खुद झाल बजाने लगे। पीएम मोदी झाल बजाने में इस कदर रम गए कि उन्होंने भजन गा रहे गायक के साथ खुद को लय बद्ध कर लिया।