कुंभ 2019: तिरछी टोपी वाले कैप्टन बाबा का क्रेज, हर कोई ले रहा है सेल्फी

2020-04-24 8

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में साधु-संतों अनेक रंग दिख रहे हैं. साधु और संत हर तरीके के तंत्र साधना और कलाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रयागराज में कई साधु अपने पहनावे और रंग-ढंग में दिख रहे हैं जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. एक संत ने अपने पूरे शरीर को रुद्राक्ष से ओढ़ रखा है. दावा किया जाता है कि उनके शरीर पर रुद्राक्ष का वजन 70 किलो है. कुंभ के अलग-अलग रंग और संस्कृति को विशेष कवरेज में इस खास कार्यक्रम में देखें.

Videos similaires