थाईलैंड: चियांगराई की गुफा से न्यूज नेशन की ग्राउंड रिपोर्ट
2020-04-24 1
थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 15 दिनों से फंसे 13 लोगों में से चार बच्चों को रविवार को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकने के बाद सोमवार को फिर शुरू किया गया। देखिए चियांगराई की गुफा से न्यूज नेशन की ग्राउंड रिपोर्ट।