ग्रेटर नोएडा में दो बिल्डिंग का गिरना सिर्फ एक हादसा है या साजिश। कुछ भ्रष्टाचार नेताओं और बिल्डिरों की वजह से लोगों को अपनी जान देनी पड़ रही है। आखिर हम दोष किसको दें, सरकार को, अधिकारियों को या जो हादसे में शिकार हो जाते हैं उनकी किस्मत को। देखें न्यूज स्टेट की इस खास रिपोर्ट में।