केंद्रीय खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जनता के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं। देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री ने बेहद अनूठा तरीका निकाल सोशल मीडिया का सहारा लिया है।राठौड़ ने #HumFitTohIndiaFit नाम की पहल शुरू कर आम से खास लोगों को इसमें जोड़ा है। देखें न्यूज नेशन संग राठौड़ और सुनील शेट्टी की खास बातचीत।