उत्तराखंड: बादल फटने से कई जगहों पर घर बहे, राहत कार्य जारी
2020-04-24
2
उत्तराखंड के चमौली जिले में बादल फटने से कई जगहों पर घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। रतगांव, दुर्गाकुंड और कई जगहों पर घर और दुकाने सीधे बह गए। इस प्राकृतिक आपदा के बाद सोमवार सुबह से राहत बचाव कार्य जारी है।