महाराष्ट्र में दूध उत्पादक किसानों ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके कारण महाराष्ट्र के बड़े और छोटे शहरों में दूध की आपूर्ति प्रभावित हुई। मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और अन्य प्रमुख शहरों के लिए जा रहे दूध के टैंकरों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सड़कों पर कई लीटर दूध बहा दिया। इस खबर से जुड़ी औरन जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।