छोटा शकील गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, घर में मिली AK-56

2020-04-24 21

ठाणे क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एके-56 के 100 कारतूस और एक एडवांस एके-56 बंदूक के साथ दो पिस्टल तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस को छापेमारी एक 10 ग्राम कोकीन भी मिली है। जिस घर पर पुलिस ने छापा मारा है। सूत्रों ने बताया कि जिस व्यक्ति के घऱ पर पुलिस ने छापा मारा है वह छोटा शकील की गैंग से संबंध रखता है।

Videos similaires