थाईलैंड: बच्चों को बचाने में जुटी रेस्क्यू टीम, ग्राउंड जीरो पर न्यूज नेशन

2020-04-24 15

थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चे और उनके कोच को निकालने के लिए जद्दोजेहद जारी है। बारिश से बचने के लिए 12 बच्चों और उनके कोच ने उनकी शरण ली थी, लेकिन गुफा में पानी भरने के कारण 23 जून से वे वही फंस गए। थाईलैंड के अलावा यूरोप, ऑस्ट्रेलिया , अमेरिका के गोताखोर बच्चों और कोच को निकालने के लिए एक साथ आये है। कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद चार बच्चों को निकाला गया है। देखें थाइलन से न्यूज नेशन की खास रिपोर्ट।

Videos similaires