पश्चिम ईरान में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 27 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। सरकारी टेलीविजन ने आज खबर दी कि तेहरान से करीब 400 किलोमीटर पश्चिम में ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत के एक शहर सनांदज में एक यात्री बस से एक टैंकर टकरा गया।