यूपी पुलिस के एक अधिकारी की एक ईनामी बदमाश के साथ बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राज्य में हो रहे ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर सवालिया निशान उठा है। गौरतलब है कि लगभग 60 केसों में नामजद आरोपी लेखराज यादव ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें पुलिस अधिकारी उसे एनकाउंटर से बचने के लिए बीजेपी सांसदों से सांठ-गांठ करने की सलाह देता सुनाई पड़ रहा है। ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच जारी है।