पॉक्सो एक्ट में संसोधन के अध्यादेश पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने रविवार दोपहर को अपना अनशन तोड़ दिया। स्वाति पिछले 9 दिनों से नाबालिगो के साथ रेप करने वाले आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग को लेकर अनशन पर थी।
गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय कैबिनेट ने पॉक्सो एक्ट में संशोधन को मंजूरी दे दी थी जिसके बाद मालीवाल ने अनशन समाप्त करने का फैसला किया था।