Madhya pradesh: मध्य प्रदेश के बापू भवन में रखी महात्मा गांधी की अस्थियां चोरी

2020-04-24 1

एक तरफ जहां पूरा देश 2 अक्टूबर को राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा था उसी समय मध्य प्रदेश में एक शर्मनाक घटना हो गई. जो सीधे तौर पर महात्मा गांधी से जुड़ी है. यहां रीवा के बापू भवन में रखी महात्मा गांधी की त्वीर पर कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रद्रोही लिख दिया. फिर वहां रखी हुई उनकी अस्थियों को भी चुरा लिया. पुलिस ने बताया कि रीवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है. पुलिस आरोपियों को अभी पकड़ नहीं पाई है.

Videos similaires