नवरात्रि के मां दुर्गा के नवस्वरूपों का आज पांचवा दिन है. माता की पूजा के लिए नवरात्र का पांचवा दिन खास है, यह दिन स्कंदमाता का होता है. भगवान स्कंद की माता होने के कारण देवी को स्कंदमाता कहा जाता है. सच्चे मन से मां की पूजा करने मां अपने भक्तों को यश, धन और संतान की प्राप्ति होती है.