सुरियावां थानाक्षेत्र के भिखारीरामपुर गांव के राजकीय नलकूप के पास दो दिन पूर्व की गई डंगर वनवासी की हत्या बेवफा बीबी के आशिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 48 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को बनकट से गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी समेत दो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।