सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाषण को एडिट करके डालना एक युवक के लिए महंगा साबित हो गया. दरअसल सीएम त्रिवेंद्र रावत का एक भाषण इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि सीएम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को श्री के बजाय श्रीमती रामनाथ कोविंद कहकर संबोधित कर रहे हैं. इस मामले पर देहरादून के निवासी अनिल कुमार पांडे ने देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना में आयुष कुकरेती नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.