मध्यप्रदेश पुलिस ने बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सोमवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि खड़गपुर से बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी की गाड़ी ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई. हालांकि विधायक ने हादसे में अपनी किसी भी तरह से संलिप्तता होने से इनकार किया है. मृतकों की पहचान बरेठी गांव के 26 साल के ब्रिजेंद्र अहीरवार, 23 साल के रवि अहीरवार और 23 साल के मदन के तौर पर हुई है. घटना में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीसरा गंभीर घायल था, उसने बाद में दम तोड़ दिया. टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा, 'राहुल लोधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए, 279 और 337 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.