उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने से इसकी चपेट में कई वाहन आ गए।
चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और 50 अन्य के दबे होने की आशंका जताई गई है।