एक तरफ सरकार ट्रिपल तलाक पर सख्त कानून बना रही है, लेकिन दूसरी तरफ ट्रिपल तलाक की मुखालिफ़त करने वाली एक पीड़ित महिला निदा खान को देश छोड़ने की धमकी दी जा रही है। इस्लाम से खारिज करने के फतवे के साथ ही निदा की जिंदगी बदल चुकी है। कट्टरपंथियों की धमकी के बाद उसकी जान पर अब खतरा बन चुका है, लेकिन अफसोस यह है कि ऐसे विवादित फतवों का आना लगातार जारी है। क्या देश फतवों से चलेगा या संविधान से? आज 'सबसे बड़ा मुद्दा' में इसी पर होगी बात...