लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार (27जुलाई) को एक दिवसीय दौरे पर संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे। यहां उनका कई संतों से मुलाकात कार्यक्रम है। अपने दौरे के दौरान अमित शाह अखाड़ा परिषद गए जहां वो संतों से मुलाकात की। संतों ने उनका और उन्होंने संतों को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद जनवरी 2019 में लगनेवाले कुंभ मेले को लेकर विचार-विमर्श भी किया।