आइसक्रीम पर FDA का छापा, घटिया है सामान हो रहा था इस्तेमाल

2020-04-24 2

खाद्य विभाग ने मुम्बई में कई आइसक्रीम फ़ैक्ट्री पर छापा मारकर आइसक्रीम बनाने में इस्तेमाल होने वाला मिलावटी सामान बरामद किया है। FDA के मुताबिक़ आइसक्रीम में घटिया सामान का इस्तेमाल हो रहा था और साथ ही बड़े ही हाइजेनिक तरह से यह आइसक्रीम बनाई जा रही जो गंभीर रूप से बीमार भी कर सकती है।

Videos similaires