नवरात्रि में माता कंकाली के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
2020-04-24 6
माता कंकाली की प्रतिमा साल 1731 की खुदाई में मिली थी तब से लोगों आस्था मां में बनी हुई है. नवरात्रि में माता कंकाली के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु. जो भी दर्शन को आता है चमात्कारिक आशीर्वाद को प्राप्त करता है और मां की भक्ति में रम जाता है.