Happy Birthday Big B: 77 साल के हुए बॉलीवुड से शंहशाह, इसबार का जन्मदिन है बेहद खास

2020-04-24 3

बिग बी (Big B), सदी के महानायक (Millenium Star), बॉलीवुड का शहंशाह और न जाने कितनी उपमाएं अमिताभ बच्‍चन के साथ जुड़ गईं. आज जिन बुलंदियों पर अमिताभ बच्‍चन पहुंच गए हैं वहां तक पहुंचना अब दूसरे स्‍टार के लिए नामुमकीन है. अमिताभ बच्‍चन 77 साल के हो गए हैं. 11 अक्‍टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्‍चन इस उम्र में भी फिट हैं.

Videos similaires