UP: 3 कत्ल कर फरार हुआ सीरियल किलर, ड्रोन कैमरे से पुलिस खोज रही कातिल को
2020-04-24 5
यूपी के बिजनौर से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक गांव में एक सनकी शख्स ने प्रेमिक समेत 3 लोगों की हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस कातिल की खोज ड्रोन कैमरे की मदद से कर रही है.