असम के इस गांव को मानते हैं काले जादू और तंत्र साधना का गढ़

2020-04-24 254

असम की राजधानी गुवाहाटी से ज्यादा दूर स्थित एक छोटा-सा गांव हैं मायोंग। यह गांव काले जादू के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है। इसे देश की जादू-टोने की राजधानी माना जाता है। इस गांव की यात्रा कुछ ऐसे दुर्लभ तरीकों को देखने का अवसर दे सकती है जो आधुनिक जगत को अप्राकृतिक लग सकते हैं परंतु ये किसी को भी हिला देने में सक्षम हैं।

Videos similaires