छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन कृषि और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. राम को लेकर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा में उन्होंने कहा कि हमारे राम शबरी के राम हैं, निषाद के राम हैं, वनवासी के राम हैं. लेकिन बीजेपी के राम मॉब लिंचिंग वाले राम हैं. बीजेपी के राम चंदा बटोरने वाले राम हैं. देश की संस्कृति में राम लीला रची बसी है. इसी लिए कांग्रेस रामलीला करवा रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन हंगामे के साथ शुरु हुआ. दूसरा दिन इस बात से शुरु हुआ था कि बापू किसके हैं. वहीं तीसरा दिन इस विवाद से शुरु हुआ कि आखिर राम किसके हैं.