पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ अनौपचारिक बातचीत के लिए चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) शुक्रवार यानी आज भारत आ रहे हैं. तमिलनाडु के तटीय शहर महाबलीपुरम में दोनों देशों के शीर्ष नेता 11 और 12 अक्तूबर को दूसरी बार अनौपचारिक शिखर वार्ता करेंगे. इससे पहले चीन के शहर वुहान में दोनों नेता अनौपचारिक शिखर वार्ता में शरीक हुए थे. शुक्रवार को शी जिनपिंग बीजिंग से रवाना होंगे और दोपहर बाद चेन्नई पहुंच सकते हैं.