पीएमसी बैंक घोटाले का मामले में खाताधारकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. खाताधारक तेजश्री और उनके पति अमोल के बैंक में 2 लाख रुपए फंसे हुए है. पैसों की तंगी के कारण 6 महीने की गर्भवती तेजश्री के गर्भ में पल रहे बच्चे की भी हालात डॉक्टरों ने नाजुक बता दिया है. वहीं, घर में अकेले कमाने वाले केवल तेजश्री के पति अमोल ही है जो पैसे जुटा कर उनकी महंगी दवाईयां का इंतजाम कर रहे है.