जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में आतंकवादियों (Terrorist) ने शनिवार को हमला (Terrorist Attack) कर दिया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. घायलों में 12 साल का एक बच्चा, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी हैं. आतंकवादियों ने अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस (Deputy Commissioner Office) के बाहर ग्रेनेड (Granade Attack) से हमला किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादी बाइक से आए थे और उनके चेहरे पर नकाब भी थे. बताया जा रहा है कि इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं. हमला करने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए. इस आतंकी वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.