Ayodhya dispute: चीफ जस्टिस ने कहा आज ही खत्म होगी सुनवाई

2020-04-24 22

आजादी के बाद से ही देश की राजनीति का केंद्रबिंदु बने अयोध्‍या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का अंतिम दिन है. आज हिंदू और मुस्‍लिम पक्ष को अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम मौका होगा. ठीक एक माह बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाएगा. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश के सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक मामलों में गहरा असर छोड़ने वाला होगा, इसमें कोई शक नहीं है. फैसले की घड़ी करीब आते ही अयोध्‍या में सुगबुगाहट बढ़ गई है. वहां धारा 144 लागू कर दिया गया है. एक अजीब सी हलचल अयोध्‍या में देखी जा रही है. देशी-विदेशी मीडियाकर्मियों का भी जमघट वहां लगने लगा है