सुहागनों का त्योहार करवाचौथ आज पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने आज व्रत रखा है. रात को चांद को अर्घ्य देकर महिलाएं अपना व्रत खोलेंगी. लेकिन उससे पहले सभी आज के दिन सज धज और साजों- श्रृंगार कर अपनी खूबसूरती को और बढ़ाने में जुट गई है. पार्लर हो या फिर शॉपिंग, सभी का क्रेज महिलाओं में देखने को मिल रहा है.