Khalnayak: पाक में बनेगा चीनी सैन्य बेस, इमरान ने 55 स्क्वेयर फीट जमीन बेची

2020-04-24 0

पाकिस्तान का एक ऐसा मुल्क बन गया है जो आने वाले दिनों में दूसरों के टुकड़ो पर पलने के लिए मजबूर हो जाए. लेकिन एक बाद एक साजिश को अंजाम दे रहा पाकिस्तान का हालिया किस्सा सुन के आप चौंक जाएंगे. इमरान खान ने अपने देश पाकिस्तान का 55 स्क्वेयर का टुकड़ा किम जोंग वाले हुकुमत देश चीन को बेच दिया है. इसके पीछे इमरान खान की सबसे बड़ी साजिश छिपी हुई है.

Videos similaires