Milk Adulteration Video: दिवाली से पहले दूध में मिलावट का दौर शुरू, FSSAI ने जमा किए 6432 सैंपल

2020-04-24 2

दिवाली से पहले ही मिलावट का दौर शुरु हो गया है. मिठाईयों में मिलावट से पहले मिलावटी दूध की रिपोर्ट सामने आ गई है. FSSAI की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 41 फीसदी दूध में गुणवत्ता सही नहीं पाई गई है. इसी मिलावटी दौर को रोकने के लिए FSSAI ने कोशिशें जारी कर दी है. FSSAI ने कुल 6432 सैंपल जमा किए है.