उत्तरप्रदेश में विधानसभा के उपचुनावों से लेकर अयोध्या विवादित जमीन और राम मंदिर पर आज यूपी के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के साथ न्यूज नेशन के सहयोगी दीपक चौरसिया ने खास इंटरव्यू किया. योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दिवाली मनाने के लिए काफी उत्साही है. दिवाली के आयोजन को अयोध्या के साथ जोड़कर इसे बड़ा त्यौहार बनाने की कोशिश में जुटे हुए है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सुरक्षित रखने पर योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट की तारीफ की है. पूरे देश के लिए खुशी की बात है, हर तबके इसकी सराहना की. जो भी फैसला आएगा, हम शांतिपूर्ण ढंग से उसको लागू करेंगे. देखिए इस रिपोर्ट में पूरा इंटरव्यू.