सरकार के लाख दावों के बावजूद मध्यप्रदेश के एक अस्तपताल की पोल खुल गई है. अस्तपताल की बदइंतजामी की विधायक के निरीक्षण के सामने पोल खुल गई है. अस्तपताल के वार्डों से किचन तक में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके बाद विधायक रामाबाई परिहार ने सिविल सर्जन को फटकार लगाई है. विधायक के निरीक्षण में खुली पोल के बाद सिविल सर्जन सवालों के जवाब दे नही पाए, जिसके बाद रामाबाई परिहार ने ंप्रदेश के स्वास्थ मंत्री से शिकायत करने का फैसला किया.