PoK Terror Camp: पाकिस्तान की नापाक हरकत पर सेना का बदला, आतंकी शिविरों को किया ढ़ेर

2020-04-24 1

PoK में आतंकी कैंप पर भारतीय सेना ने हमला किया है. आतंकी शिवरों पर भारतीय सेना ने कार्यवाई की है जिसमे सेना तोप के जरिए कैंप पर हमला कर रहे है. पीओके के नीलम वैली और लीपा वैली पर सेना द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है जिसमें सेना ने आर्टिलरी गन का भी इस्तेमाल किया है. भारतीय सेना का ये हमला पाकिस्तान द्वारा तंगधाक हमले में शहीद हुए दो जवानों का बदला है. पाकिस्तान की नापाक फायरिंग का सेना ने बड़ा बदला लिया है.

Videos similaires