Karwa Chauth 2019: अयोध्या की गलियों में करवाचौथ की गूंज, मुस्लिम दुकान में हिंदू सामान की खरीदारी

2020-04-24 5

सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या विवाद पर फैसले का सभी को इंतजार हैं. लेकिन अयोध्या में सभी पक्ष एक साथ मिलकर करवाचौथ का त्योहार मनाने में जुटे हुए है. अयोध्या की गलियों में करवाचौथ की धूम दिखाई दे रही है. ंमहिलाओं के बीच करवाचौथ का सामान लेने की होड़ दिख रही है. वहीं मुस्लिम दुकान में हिंदू सामान बेचते दुकानदार से खास बातचीत में सहयोगी दीपक चौरसिया बता रहे हैं, कैसे अयोध्या में एकता ने साथ बांध रखा है लोगों को.

Videos similaires