न्यूज स्टेट के समाचार विशेष मूक बधिर लोगों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है. समाचार विशेष में आज सुनिए भारत ने आतंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की है. सेना के जवानों ने पीओके में आतंकी कैम्पों पर तोप से गोले दागे. लीपा वैली और नीलम वैली पर सेना ने आतंकी कैम्प को नेस्ता नाबूद किया है. इस हमले में 5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए है. जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है.