इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब दिल्ली-एनसीआर को दूसरे एयरपोर्ट की सौगात मिली है. गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से शुक्रवार को पिथौरागढ़ के लिए पहली कॉमर्शियल फ्लाइट शुरु हुई. पीएम मोदी ने 8 मार्च को इसी साल सिविल एविएशन टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. वायुसेना के हिंडन एयरबेस से लगे सिविल एयरपोर्ट से शुक्रवार को पहली व्यावसायिक उड़ान सेवा शुरु हुई जिसके तहत नौ सीटों वाले एक विमान ने उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ जिले के लिए उड़ान भरी.