बरेली के रहने वाले 80 साल के मोहम्मद सईद ने बिना किसी डिग्री और ट्रेनिंग की ऐसी हाइटेक बाइक बना डाली है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.सईद ने एक ऐसी बाइक का निर्माण किया है जिसमें कई तरह की सुविधाएं हैं. उन्होंने इस बाइक का नाम टार्जन रखा है. उनकी ये बाइक उनके एक आवाज से स्टार्ट हो जाती है. देखिए ये खास खबर. पेशे से वो एक सूरमा बेचने वाले है लेकिन उनके पास हुनर किसी डिग्रीधारी से कम नहीं है.