अब जल्द आने वाला है सदियों पुराने राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला. जिसका करोड़ों रामभक्तों को है बेसब्री से इंतजार. क्योंकि भक्तों के दिल में बसे हैं श्रीराम. श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर अयोध्या में तेज हो गई है हलचल.जहां कण-कण में है प्रभु श्रीराम का वास.