उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद मंगलवार को योगी कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक 10 बजे शुरु हुई. उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टिक प्रबंधन नीति से संबंधित प्रस्ताव पास किया गया. नगर इकाई के अंदर 72 लाख सेप्टिक टैंक हैं. हर पांच साल में सफाई होती है. इसकी व्यस्था की जाएगी. इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि किसी को सीवर में घुसना न पड़े.